हजारीबाग(HAZARIBAG): देश में बढ़ती महंगाई को लेकर हजारीबाग में युवा कांग्रेसी नेताओं ने विरोध मार्च निकाल कर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी किया. विरोध मार्च में ठेले पर स्कूटी बांध कर पेट्रोल-डीजल के कीमतों पर भी नाराजगी जताई.    

बता दें कि हजारीबाग युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश यादव के नेतृत्व में विरोध मार्च हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहे पर प्रदर्शन किया. इस बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.  युवा जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव ने कहा कि केंद्र में जब भाजपा की सरकार बनी थी तब यह नारा दिया गया था, बहुत हुई महंगाई की मार अबकी मोदी सरकार. लेकिन सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार नारा के बिल्कुल विपरीत कार्य कर रही है. देश में महंगाई चरम पर है. पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है. लेकिन सरकार चैन की बंसी बजा रही है. विरोध मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

रिपोर्ट:राकेश कुमार ,हजारीबाग