रांची(RANCHI):  आजसू पार्टी को मजबूत करने में अभी से ही जुटी हुई है.भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद से आजसू बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. सभी विंग के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन मजबूत करने को लेकर आजसू प्रमुख ने सुदेश महतो को कई दिशा निर्देश दिया.    

मंगलवार को आजसू के केंद्रीय कार्यालय में छात्र संघ के नव निर्वाचित जिला पदाधिकारियों का शपथग्रहण कराया गया. शपथग्रहण में आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सपथ दिलाया.सुदेश महतो ने बताया कि सभी जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी और छात्र संघ की बैठक किया गया. उन्होंने बताया कि छात्रों का पहली बार जिला और प्रखंड स्तर तक विस्तार किया गया. नियोजन नीति ,स्थानीय नीति सहित कई मांगो को लेकर 14 तारीख को झारखंड में जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 7 मार्च को हमारे आंदोलन को सरकार ने पुलिस बल के द्वारा दबा दिया. उन्होंने बताया कि यहाँ के पंचायत चुनाव सहित नौकरियों में obc आरक्षण  को लेकर आजसू ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया है. उन्होंने बताया कि ओबीसी आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट में का रुख किया है. उन्होंने बताया कि गांव के चुनाव से ही बड़े नेता उभरते है.उन्होंने कहा को obc आरक्षण के बिना चुनाव कराने से एक बड़ा तबका पिछड़ जाएगा और पांच साल तक वह वापस सत्ता में नहीं आ सकेगा. उन्होंने तीसरे मोर्चे पर फिर से कहा कि सदन में विपक्ष मज़बूत नहीं रहने के कारण तीसरे मोर्चे का गठन किया गया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की भूमिका सरकार में अहम होती है.लेकिन झारखंड में विपक्ष कमजोर है वह राज्य के मुद्दों को सदन में नहीं उठाती है. जन लोकतान्त्रिक मोर्चा झारखंड के  जवलंत मुद्दों मजबूती के साथ सदन के अंदर और बाहर उठाएगा.

रिपोर्ट:समीर हुसैन ,रांची