रांची(RANCHI): आजसू प्रमुख ने आजसू छात्र संघ को झारखंड के सभी जिला और प्रखंड स्तर तक विस्तार किया है. अब प्रखंड स्तर तक के छात्र मुद्दों को आजसू उठाएगी. सभी जिला के पदाधिकारियों को आजसू सुप्रीमो ने केन्द्रीय कार्यालय में सपथ दिलाया.
मंगलवार को आजसू के केंद्रीय कार्यालय में छात्र संघ के नव निर्वाचित जिला पदाधिकारियों का सपथग्रहन कराया गया. सपथग्रहन में आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सहित कई आजसू विधायक और पदाधिकारी उपस्थित हुए. सपथ ग्रहण में बड़ी संख्या में छात्र संघ के जिला पदाधिकारियों के अलावा कई छात्र उपस्थित थे. इस मौके पर सुदेश महतो ने सबसे पहले नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया. उन्होंने कहा की आजसू की सहयोगी अखिल झारखंड छात्र संघ भी रांची तक ही सीमित थी. उन्होंने कहा कि छात्र हित के मुद्दों को आजसू शुरू से ही सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करती रहती है. उन्होंने कहा कि पहली बार आजसू छात्र संघ का विस्तार किया गया है.
सपथ लेने के बाद सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों में उत्साह देखा गया. छात्र संघ के जिला पदाधिकारियों ने कहा छात्र हित के मुद्दे ब्लॉक स्तर पर दब जाते थे.अब आजसू उसे प्रमुखता से उठाएगी और छात्रों की समस्या को दूर करने का प्रयास करेगी.
रिपोर्ट:समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments