रांची(RANCHI): पंचायत चुनाव पर अब ग्रहण लगता दिख रहा है. ओबीसी आरक्षण के बिना आजसू लगातार पंचायत चुनाव नहीं करने के पक्ष में है. आजसू सदन में भी ओबीसी आरक्षण की मांग को उठाया था. लेकिन अब आजसू ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है.
झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा गर्म है, पंचायत प्रतिनिधि चुनाव की घोषणा को लेकर टकटकी लगाए हुए है. सरकार भी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी हुई है.लेकिन आजसू शुरू से ही पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग कर रही है. आजसू सुप्रीमो ने सदन में भी चुनाव टालने का आग्रह विभागीय मंत्री से किया था. अब आजसू इस मामले को लेकर हाई कोर्ट जाने का रुख कर लिया है.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने साफ कहा कि पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि कई बार चुनाव को टाला गया. मगर सरकार एक बड़े तबके के आरक्षण के बिना चुनाव कराने का मन बना रही है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव हो गया तो ओबीसी के लोग पांच साल के लिए सत्ता से पीछे हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत चुने में चुने गए लोगों में से ही आगे नेतृत्व करने लोग आते हैं और वह जिला और राज्य की राजनीति में भी हिस्सा लेते है.
रिपोर्ट:समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments