टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आसनसोल के मतदाताओं को धमकी देने वाला उनका वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने भाजपा नेताओं की शिकायत पर टीएमसी विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को सात दिनों तक कोई भी जनसभा, रैलियां, रोड शो करने से रोक दिया है . उन्हें 30 मार्च को सुबह 10 बजे से 6 अप्रैल की रात 8 बजे तक चुनाव प्रचार करने से रोक दिया गया है. वीडियो में नरेन चक्रवर्ती ने बीजेपी समर्थकों से वोट नहीं देने को कहा, नहीं तो वे चुनाव के बाद मिल जाएंगे.  साथ ही कहा कि अगर उन्होंने वोट नहीं दिया, तो वे राज्य में रह सकते हैं और नौकरी या व्यवसाय कर सकते हैं और टीएमसी उनका समर्थन करेगी.

प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, "आसनसोल में मतदाताओं को डराने के लिए टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती के खिलाफ चुनाव आयोग की कार्रवाई ममता बनर्जी द्वारा चलाए जा रहे बुरे शासन की एक गंभीर याद दिलाती है. लेकिन बंगाल के लोग इसे ईंट का जवाब वोट देंगे. और उसे किसी अंधेरी जगह में गाड़ देना, जहाँ से वह फिर कभी न उठ सके"

कहाँ से हुई शुरुआत

अमित मालवीय ने मंगलवार को टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती द्वारा भगवा पार्टी के मतदाताओं को धमकी देने वाला वीडियो शेयर किया था.

चुनाव आयोग से वीडियो पर ध्यान देने के लिए कहते हुए, मालवीय ने बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की भी आलोचना की और उन पर ऐसे विधायकों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

 

रिपोर्ट- अशु शुक्ला, रांची