टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमला किया गया है. खबर है कि कुछ असमाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर हमला कर CCTV कैमरे और सिक्युरिटी बैरियर तोड़ दिया है. इसके साथ ही गेट पर लगे बूम बैरियर को भी इन लोगों ने तोड़ दिया है. इस मामले की जानकारी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी. उन्होंने इस हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने अरविन्द केजरीवाल के घर तोड़फोड़ की. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की बजाए दरवाजे तक लेकर आई.
बीजेपी युवा मोर्चा का हो रहा था विरोध प्रदर्शन
इस तोड़ फोड़ के बाद दिल्ली नॉर्थ डीसीपी ने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन चल रहा था, जिसमें से कुछ प्रदर्शनकारियों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया और सीसीटीवी पर भी हमला किया. उन्होंने बताया कि सीएम आवास के बाहर पेंट भी फेंका गया है. पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लेकर भीड़ को तितर-बितर करने का काम किया है. पुलिस ने मामले को संभाल लिया है. अभी पूरी तरह से शांति का माहौल है.
Recent Comments