लोहरदगा(LOHARDAGA): स्थानीयता का मतलब यह नहीं कि तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में ही काम जाए, बल्कि यह भी है कि झारखंड की अर्थव्यवस्था में यहां के लोगों की भागीदारी हो. यह बात लोहरदगा में झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कही. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र स्पष्ट रूप से कांग्रेस की नीति को बयां करती है. मंत्री ने कहा की स्थानीयता के मुद्दे पर कांग्रेस बिल्कुल अपने नीति नियम के साथ है. उन्होंने कहा कि यहां का रोजगार यहां की खनिज संपदा और यहां के विकास कार्यों में स्थानीय लोगों की भूमिका है. चतुर्थवर्गीय या तृतीयवर्गीय सरकारी नौकरी ही स्थानीयता को परिभाषित नहीं करती है, बल्कि हर क्षेत्र में स्थानीय लोगों की भूमिका स्थानीयता को स्पष्ट करती है, और कांग्रेस इसका पूर्ण समर्थन करती हैं.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments