रांची(RANCHI): बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने थाली ताली और ढोल बजा कर केंद्र सरकार का विरोध किया. गुरुवार को रांची प्रदेश कार्यालय से कांग्रेस नेताओं ने थाली ताली बजाते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंच कर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर झारखंड के सभी जिला और प्रखण्ड स्तर तक महंगाई को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि केंद सरकार पांच राज्य के चुनाव खत्म होने के बाद फिर से डीजल पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ जुमला देती है. पहले तेल का दाम कर जनता को लुभाया फिर अब वापस दाम बढ़ने से जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार चैन की नींद सो रही है उसे जगाने के लिए ही थाली ताली और ढोल बजाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.
रिपोर्ट:समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments