टीएनपी डेस्क (TNP DESK): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बुधवार को हुए कथित हमले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया. बुधवार को, फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर दिल्ली में वाकयुद्ध ने उनके आवास के बाहर नाटकीय दृश्य पैदा कर दिया, जब विपक्षी भाजपा की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के लगभग 200 प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स  और मुख्य गेट पर तोड़ फोड़ की, जिससे AAP ने उन पर सीएम को "मारने की कोशिश" करने का आरोप लगाया.

दिल्ली पुलिस के खिलाफ “आप”, याचिका हुई दायर

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज इस मामले को हाई कोर्ट ले गए. सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि कल दिल्ली पुलिस ने 'बीजेपी के गुंडों' को रोकने के लिए इंतजाम नहीं किए और उन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर आसानी से जाने दिया. याचिका में सौरभ भारद्वाज ने कल के प्रदर्शन को अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला बताया है और लिखा है कि कल केजरीवाल के घर के बाहर अटैक किया गया. साथ ही आर्टिकल 226 के तहत दिल्ली पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. इसके अलावा याचिका में उन्होंने एक स्वतंत्र एसआईटी बनाने की मांग की है जो कल हुए पूरे मामले की जांच करेगी.

 

रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची