रांची(RANCHI) - JMM की जामा विधायक सीता सोरेन राजभवन में राज्यपाल से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा है.RKTC_BLA कंपनी द्वारा CCL तथा वन विभाग के मिलीभगत से बिना पूर्वानुमति चतरा जिले के टंडवा प्रखंड में आरक्षित वन क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में वनों को काटकर वन भूमि अतिक्रमण कर कोयला ढुलाई के संदर्भ में अपना ज्ञापन सौंपा है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी नहीं सुनते हैं. सरकार भी हमारा बात नहीं सुनती है.इसलिए महामहिम के पास आना पड़ा. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरी जुबान को बंद के लिए मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है, ताकि हम चुप हो जाएं. बीजेपी से सांठ गांठ लगने का आरोप पूरी तरह से निराधार है.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments