जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - झारखंड में राजनीति किसी भी करवट ले सकती है, सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इसके एक नहीं कई संकेत मिल रहे हैं. आज झामुमो की विधायक और सीएम की भाभी सीता सोरेन राज्यपाल से मिलीं और अपना दुखड़ा सुनाते कहा कि राज्य में ना तो अधिकारी उनकी बात सुनते हैं और ना ही सरकार उनकी बात सुन रही है. इसलिए उन्हें राज्यपाल के पास अपनी बात रखना पड़ा. सीता सोरेन की बात से साफ है कि सीएम के घर-परिवार में ही सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दूसरी तरफ झामुमो के ही कद्दावर विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी बगावत के मूड में है और सदन में अपनी ही सरकार के खिलाफ जम कर भड़ास निकल चुके हैं और अब सड़क पर उतर कर सरकार को ही घेरने की तैयारी कर रहे हैं. यह तो झामुमो के अंदर ही हो रहा है, लेकिन गठबंधन में सरकार के खिलाफ अंसतोष लगातार बढ़ता जा रहा है.
बन्ना गुप्ता मिलें रघुवर दास से
सबसे दिलचस्प राजनीतिक घटना आज देखने को मिला, जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पूर्व सीएम रघुवर दास से उनके आवास पर मिलें, दोनों गर्मजोशी से गले मिलें. हालांकि बहाना पूर्व सीएम के पोती के जन्मदिन का था, लेकिन तस्वीरें राजनीतिक गलियारों में कुछ अलग ही बयां कर रही है. आपको यहां बताना जरूरी है कि हाल के दिनों में बन्ना गुप्ता सीएम से काफी नाराज चल रहे हैं, कांग्रेस के चिंतन शिविर में जिस तरह बन्ना गुप्ता ने सीएम पर निशाना साधा था, उस समय ही गठबंधन में भी दरार की खबरें सामने आने शुरू हो गई थी, इधर सरयू राय जिस तरह बन्ना पर हमला कर रहे हैं, उससे भी बन्ना और रघुवर की नजदीकियां बढ़ी है. बन्ना गुप्ता सिर्फ रघुवर से ही नहीं मिलें, बल्कि आज जमशेदपुर में नववर्ष यात्रा में शामिल हुए, जिसे भाजपा और आरएसएस के द्वारा आयोजित किया जाता है,और इस नववर्ष यात्रा में भाजपा के लोग ही शामिल थे.
बहरहाल, झामुमो, गठबंधन और सरकार में जिस तरह राजनीतिक हलचल है उससे आने वाले दिनों में राज्य में किसी राजनीतिक उलट-फेर का इशारा कर रही है, राज्य में जल्द राज्यसभा का भी चुनाव भी होने वाला है. इसलिए राज्य में 42 डिग्री तापमान के बीच राजनीतिक पारा भी हाई है.
Recent Comments