रांची-सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के अंदर आग लगी है. लोबिन हेंब्रम और सीता सोरेन सरकार के खिलाफ झंडा उठाए हुए हैं. कोई विधि व्यवस्था का मामला उठा रहा है तो कोई 1932 के खतियान का. इस बीच लोबिन हेंब्रम को गलत ठहराने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और विधायक स्टीफन मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
बरियातू स्थित पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्टीफन मरांडी ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में उनके ही साथी विधायक लोबिन हेंब्रम सरकार और पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं. इससे पार्टी और सरकार की छवि खराब हो रही है. पूरे राज्य में इसका संदेश गलत जा रहा है. स्टीफन मरांडी ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में लोबिन हेंब्रम सरकार के विरोध में बयान दे रहे हैं और कार्यक्रम कर रहे हैं. इससे उनका कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है.
सीता सोरेन राजभवन जाकर गलत की
स्टीफन मरांडी ने यह भी कहा कि सीता सोरेन राजभवन जाकर गलत की है.उन्हें जो भी बात रखनी थी वह मुख्यमंत्री या गुरुजी से मिलकर रख सकती थीं. उन्होंने यह सवाल भी खड़ा किया कि सीता सोरेन आम्रपाली प्रोजेक्ट पर ही क्यों नजर रखे हुए है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुरुजी का फोन आया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक फोन कॉल आया जिसे स्टीफन मरांडी ने गुरुजी का बताया. बकौल स्टीफन मरांडी गुरुजी ने लोबिन हेंब्रम की गतिविधि को पार्टी विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति को लेकर सरकार विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है. जो उपयुक्त होगा सरकार वही नीति अपनाएगी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी ने आगे कहा कि पार्टी के अंदर जो कुछ विरोध के स्वर उठ रहे हैं उसके पीछे भाजपा का हाथ है.
Recent Comments