रांची (RANCHI) - दिल्ली से रांची लौटने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा का भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. मौके पर जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार के अंदर जो कुछ हो रहा है, वह सत्ता पक्ष के लोगों का असंतोष है. सरकार ने जो जनता से चुनाव में वादे किए वह पूरा नहीं हो रहा है. इस कारण विधायकों में निराशा और आक्रोश है. जयंत सिन्हा ने साफ तौर पर इंकार किया कि सत्ता पक्ष में उथल-पुथल के लिए भाजपा जिम्मेदार है.
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी
पेट्रोल और डिसेयल के लगातार बढ़ते कीमतों के बारे में पूछने पर जयंत सिन्हा ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. इस पर भारत सरकार का कोई निर्देश या नियंत्रण नहीं है. तेल कंपनियां अपने स्तर से कीमत तय करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अज्ञानता वश लोग इस सच्चाई को स्वीकार करने से मुंह फेरते हैं.
सरकार के आदेश की आलोचना
मौके पर जयंत सिन्हा ने सरहुल और रामनवमी को लेकर सरकार के आदेश की आलोचना करते हुए कहा कि यह भावनाओं पर कुठाराघात है. हजारीबाग में रामनवमी का जुलूस विश्व प्रसिद्ध है. इसको लेकर जिस तरह से सरकार ने आदेश जारी किया है, वह दुखद और निराशाजनक है.
Recent Comments