गिरिडीह(GIRIDIH): सीएम हेमंत सोरेन और उनके प्रेस सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव पर अमर्यादित टिप्पणी करने के पर गिरिडीह के नगर थाना में भाषा संघर्ष समिति के आंदोलनकारी सूर्य सिंह बेसरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. नगर थाना कांड संख्या 62/22 में संघर्ष समिति के आंदोलनकारी सिंह बेसरा के खिलाफ अलग-अलग गैरजमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
गिरिडीह जेएमएम के नेता कुमार गौरव ने केस दर्ज कराया है. थाना को दिए आवेदन में जेएमएम नेता गौरव ने संघर्ष समिति के सूर्य सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन राज्य में आदिवासी नेता हैं जबकि उनके प्रेस सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव भी राज्य में एक गरिमा पद पर हैं. इसके बाद भी सूर्य सिंह बेसरा ने सीएम हेमंत पर काफी अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणी किया है. इससे गिरिडीह जेएमएम के नेताओ में काफी आक्रोश है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर थाना पुलिस भी जांच में जुट गई है और आरोपी सूर्य सिंह बेसरा की गिरफ्तारी के प्रयास में लग गई है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments