रांची (RANCHI) : सिल्ली के पूर्व विधायक और पूर्व झामुमो नेता अमित महतो ने पिछले महीने ही हेमंत सोरेन सरकार की खतियानी नीति के विरोध में झामुमो से इस्तीफा दिया था. पार्टी छोड़ने के बाद अमित महतो के बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि अमित महतो किसी और पार्टी में शामिल हो सकते हैं. मगर, इन सारे सवालों पर आज अमित महतो ने विराम लगा दिया है. अमित महतो के नेतृत्व में आज यानि कि बुधवार को रांची के पुराने विधानसभा में एक नई पार्टी के गठन की घोषणा की. इस नई पार्टी का नाम खतियानी झारखंडी पार्टी रखा गया है. पार्टी में शामिल कई कार्यकर्ताओं के सामने अमित महतो को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. वहीं पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव को पार्टी का महासचिव चुना गया.
हर आंदोलनकारी है पार्टी का सदस्य
पार्टी के ऐलान के बाद अमित महतो ने कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य झारखंडियों को न्याय दिलाना है. उन्होंने बताया कि हर वो आंदोलनकारी जो झारखंडियों के लिए लड़ाई लड़ रहा है वो इस पार्टी का सदस्य है. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले चुनावों में झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों से उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. इस मौके पर पूर्व विधायक सीमा महतो और गीताश्री उरांव के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
Recent Comments