रांची(RANCHI): पश्चिम बंगाल के आसनसोल में लोकसभा का उप चुनाव हो रहा है. यहां 12 अप्रैल को मतदान होगा. झारखंड के प्रमुख नेताओं को वहां चुनाव प्रचार का जिम्मा मिला हुआ है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आसनसोल से चुनाव लड़ रही भाजपा की प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल के पक्ष में कई स्थानों पर चुनाव प्रचार किया. गुरुवार को भी वे चुनाव प्रचार करेंगे. चुनाव प्रचार के तहत उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की. इसके अलावा भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी चुनाव प्रचार के लिए गए हैं. वे 7 और 8 अप्रैल को विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस ने फिल्म स्टार बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को अपना प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने विधायक अग्निमित्र पॉल को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. चुनाव प्रचार जोरों पर है.