रांची (RANCHI) : बढ़ती महंगाई के खिलाफ़ कांग्रेस के "महंगाई मुक्त भारत अभियान" के तहत गुरुवार को  रांची के राजभवन के पास एक दिन का धरना जारी है.  धरना प्रर्दशन में मंत्री आलमगीर आलम और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय रिक्शा पर बैठकर पहुंचे तो कई नेता आलू,प्याज, आटा, चावल, सरसो तेल, का माला पहनकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं. 

"पेट पर लात मरना बंद करें मोदी जी"

कांग्रेसी नेताओं ने धरना प्रर्दशन में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई को आसमान में पहुंचा दिया है. कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार शासन नहीं व्यापार कर रही है. जनता के पॉकेट में डाका डाल रही है. मोदी जी ने महंगाई और साम्प्रदायिकता को बढ़ाया है. कहा कि पीठ पर लात मारो, पर पेट पर लात न मारो.