रांची (RANCHI) : झारखंड में सियासी पारा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर कांग्रेस प्रभारी सभी को एकजुट होने की बात करते हैं. लेकिन उनके जाते ही फिर से विधायक अपने ही मंत्री और नेताओं को कोसने लगने हैं. विधायकों के तेवर से यह तो साबित होता है कि प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. विधायक इरफान अंसारी ने अपने ही मंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नौ विधायकों के साथ शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे. इस पर कांग्रेस ने कहा कि आपस में पार्टी कर रहे थे. विधायक संगठन को इससे कोई दिक्कत नहीं है.
इरफान अंसारी ने पांच विधायकों के साथ बैठक कर अपनी हि सरकार को घेरा है. अब सब के सामने आकार खुल कर मंत्री बनना गुप्ता को कठघरे में खड़ा किया है .उन्होंने बन्ना गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भाजपा के नेताओं के साथ गला से गला मिला कर फोटो खिचवा रहा है. वैसे लोगों को मंत्री पद पर बने रहना संगठन के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अपनी ही सरकार में मंत्री और अधिकारी हमारी बात नहीं सुन रहे हैं.
वहीं इस पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. एम. तौसीफ ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बातों को रखने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि सभी विधायक आपसी मुद्दों को लेकर एक साथ बैठे होंगे. इससे पार्टी को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि मंत्री पर इरफान द्वारा दिए बयानों पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से मिलने का सभी को अधिकार है. कॉंग्रेस का कोई भी नेता शीर्ष नेतृत्व से मिल सकता है. इससे सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा हामरे सभी विधायक एक जुट है.
Recent Comments