रांची (RANCHI) : भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रामनवमी जुलूस में हुई हिंसा पर सरकार को घेरा है. वहीं देवघर रोप वे घटना और पंचायत चुनाव कराने पर भी सवाल खड़े किए हैं. सोमवार को दीपक प्रकाश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कुछ लोगों का मन बढ़ा हुआ है. सीधा आरोप लगाया कि  इन घटनाओं के लिए सत्ता में बैठे लोग जिम्मेवार हैं.

सरकार का सूचना तंत्र फेल

दीपक प्रकाश ने सवाल किया कि सरकार का सूचना तंत्र कैसा है, इससे साबित होता है. राज्य की सरकार को इन मामलों में संवेदनशील होना चाहिए था. लोहरदगा में राज्य सरकार के मंत्री और अधिकारी अब तक वहां नहीं पहुँचे. उन्होंने कहा कि रांची के कांके इलाके में भी ऐसी घटना सामने आई है.  सरकार पर ठीकड़े फोड़ते कहा कि सरकार में बैठे लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. इसी कारणों से कुछ लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

 "जनता की आपदा में सरकार नदारद"

देवघर की घटना को दुखद घटना बताते हुए कहा कि घटना के 24 घण्टे तक सरकार सोती रही. लेकिन केंद्र सरकार ने वहां NDRF और ITBP की टीम को लगाया और लोगों की जान बचाने में जुटी है. रोप वे का संचालन करने वालों को किसी तरह की कोई ट्रेनिंग नहीं दी जाती. कहा कि संताल परगाना में वोट बटोरते हैं, लेकिन जब वहां आपदा आई तो कोई नजर नहीं आया. कटाक्ष किया कि अगर राज्य में कोई आपदा आएगी तो जनता दर्द से चीखती दिखेगी.सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी रहेगी. पंचायत चुनाव पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट  का कुछ गाइड लाइन आया है कि प्रत्येक राज्य ट्रिपल टेस्ट कमिटी बनाए. सभी राज्य एक आयोग का गठन करें. सर्वेक्षण के आधार पर पिछड़े वर्ग को आरक्षण का आदेश है.

कांग्रेस पर निशाना

कांग्रेस पर बोलेते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पर्दे में है. उसे हटाने का काम करेंगे. मध्यप्रदेश में  कांग्रेस विपक्ष में है. वहां मांग करती है कि जब तक आयोग का गठन नही होता तब तक चुनाव नहीं कराया जाए.ले किन झारखंड में कांग्रेस सत्ता में  है तो यहां बिना पिछड़े को आरक्षण के चुनाव करा रही है. सवाल किया कि मध्यप्रदेश में एक माह में आयोग का गठन किया गया तो झारखंड में क्यों नहीं.