रांची-भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा इलाजरत हैं.उनके स्वास्थ्य का हाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है.उन्होंने मेडिका में भर्ती कड़िया मुंडा से लगभग 7 मिनट तक बात की.उनके सुपुत्र जगरनाथ मुंडा ने कहा कि लगभग साढ़े चार बजे बात की है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़िया मुंडा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कई बार सांसद रह चुके कड़िया मुंडा की तबीयत खराब होने पर चार दिन पूर्व उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया.उन्हें निमोनिया की शिकायत थीं.डाक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.उनके स्वास्थ में सुधार हो रहा है.पुत्र जगरनाथ मुंडा के अनुसार कड़िया मुंडा विजिटर्स से बात कर रहे हैं.पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उनके स्वास्थ्य का हाल लिया.पूर्व सीएम रघुवर दास भी उन्हे देखने गये थे.