जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): भाजपा के फायर ब्रांड कहे जाने वाले और हमेशा विवादों में रहनेवाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा आज हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यक्रम में शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे. जहां माईकल john आडिटोरियम में उन्होंने लोगों को संबोधित किया. उससे पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के अन्य भागों से अलग यूपी में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी संपन्न हुई. जुलूस पर पथराव नहीं हुए तो उसका श्रेय बुल्डोजर को जाता है. अपने बयानों के लिए चर्चित कपिल मिश्रा ने लाउडस्पीकर पर कहा कि बजे तो सबका बजे नहीं तो किसी का नहीं बजे. मध्य प्रदेश हिंसा में भड़काने के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के आरोपों को कपिल मिश्रा ने गलत बताया.साथ ही दिल्ली दंगों को लेकर कहा कि पत्थर जमा करके रखे गए थे जो साजिश का इशारा कर रहे हैं.

कपिल मिश्रा ने यह कहा

लाउडस्पीकर पर मिश्रा ने कहा कि पुराने जमाने में लोगों के पास घड़ी नहीं हुआ करती थी तो मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाकर अजान के माध्यम से लोगों को बुलाया जाता था. लेकिन आज के आधुनिक दौर में लाउडस्पीकर की कोई आवश्यकता नहीं है. लोगों को बुलाने के लिए मोबाइल एप के द्वारा सूचित किया जा सकता है. नहीं तो लाउडस्पीकर मंदिरों और गुरुद्वारों में भी बजेगा. जिसका विरोध किसी को नहीं करना चाहिए. बजे तो सबका बजे नहीं तो किसी का नहीं बजे. वहीं पंजाब पर कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को अगर अच्छी तरह से सरकार चलानी है तो अरविंद केजरीवाल से बचना होगा.

रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर