बोकारो (BOKARO) - बोकारो जिले के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बड़की सिधावारा पंचायत में एक बार फिर से गांव की सरकार बनाने को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग गांव की सरकार बनाने के लिए मंथन कर रहे हैं. पिछले कोरोनाकाल के समय ग्रामीणों की समस्या को दूर करने में किसने उनकी मदद की. राशन कार्ड हो या पीएम आवास, वृद्धा पेंशन हो या दिव्यांग पेंशन, इन सब योजना का लाभ दिलाने के लिए किसने उनकी मदद की है. इस पर ग्रामीण विचार-विमर्श कर रहे हैं.

उम्मीदवारों ने कही यह बात

 उम्मीदवारों को भी आम लोगों के तेवर का अंदाज है. सभी समाज सेवा और क्षेत्र के विकास की बात कर रहे हैं.  पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नारायण महतो ने भी गोमिया में अपना नामांकन प्रपत्र खरीदा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत में विकास कार्यो में गति देना मेरी प्राथमिकता होगी. वहीं नामांकन प्रपत्र खरीदने आए अन्य उम्मीवारों ने भी  ग्रामीणों की प्रत्येक समस्याओं को दूर करने के संकल्प की बात कही.

रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया/ बोकारो