दुमका (DUMKA):  झारखंड में पंचायत चुनाव चार चरण में होने वाले है, जिसकी तारीख भी निर्धारित हो चुकी हैं. वहीं दुमका में 3 चरणों मे मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होगी. पहले चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया जारी है.

जॉयस बेसरा ने दूसरी बार दाखिल किया नामांकन

शिकारीपाड़ा विधानसभा से विधायक नलिन सोरेन की पत्नी सह ज़िला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने समाहरणालय पहुंचकर सहायक निवार्चन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा के समक्ष आज यानि गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. दूसरी बार जिला परिषद के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जॉयस बेसरा कहा कि हम जनता के बीच विकास का मुद्दा लेकर जाएंगे. साथ ही कहा कि जहां तक जो भी उपलब्धि हुई है, हम हमेशा विकास के लिए अग्रसर रहे हैं और आगे भी रहेंगे.  

 

रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका