देवघर(DEOGHAR)- भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार द्वारा देवघर मंदिर नहीं खोलने से वहां के दुकानों से कमा कर अपना गुज़र बसर करने वाले पंडा-पुजारी और अन्य दुकानदारों को होने वाली परेशानी को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा एक तरफ कोविड का हवाला दे कर देवघर मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, वहीं सरकार एक खास सम्प्रदाय के लोगों को विधानसभा भवन में इवादत के लिए विशेष कक्ष उपलब्ध करा रही है.

5 से 9 सितंबर तक सभी जिला मुख्यालय में चारणवद्ध विरोध प्रदर्शन

दीपक प्रकाश देवघर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार की इस तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी जिला मुख्यालय में 5 सितंबर से 9 सितंबर तक चारणवद्ध विरोध प्रदर्शन किए जाने के साथ-साथ 5 सितंबर को सभी जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का पुतला दहन किया जाएगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि देवघर मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की मांग पर स्थानीय विधायक नारायण दास द्वारा विधानसभा के समक्ष धरना दिया जाएगा. बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के तमाम विधायक भी मौजूद रहेंगे.

रिपोर्ट:ऋतुराज सिन्हा,देवघर