जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) - पूर्व सीएम रघुवर दास आज हेमंत सरकार पर जमकर भड़के. जमशेदपुर के एग्रीको में अपने आवास पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने प्रेस कॉंफ्रेंस में हेमंत सरकार के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए निकम्मा बताया. उन्होंने एक एक करके उदाहरण गिनाने शुरू किए कि कैसे जेपीएससी से लेकर भूख से मौत तक औऱ रूपा तिर्की मामले से लेकर विभिन्न मामलों में हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में फजीहत हो रही है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है.उन्होंने हेमंत सरकार को नागपुरी,भोजपुरी औऱ हिन्दी में कई अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए इस पर आश्चर्य जताया कि कोर्ट से इतनी फटकार के बावजूद हेमंत सरकार अपने निकम्मेपन पर कैसे इतरा रही है.सच तो ये है कि जनता की अदालत औऱ न्यायिक अदालत दोनों ही जगहों पर इनकी पोल खुल चुकी है. रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमें लाद कर परेशान करने में व्यस्त है औऱ उधर 2 सितंबर को माननीय झारखंड उच्च न्यायालय ने दो मामलों में सुनवाई करते हुए जो टिप्पणी की है वो हालात बताने के लिए काफी है, लेकिन इनकी आंखों में शर्म नहीं. हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने अपनी टिप्पणी में कहा – ‘सरकारी योजनाएं फेल हो गई हैं. गरीबों-ग्रामीणों तक न तो राशन पहुंच रहा है, न पीने का पानी, न बिजली, न गैस चूल्हा. गांव में भूखमरी की समस्या ने घेर रखा है. सरकार इस बारे में दो सप्ताह में जवाब दाखिल करे.झारखंड हाई कोर्ट में भूख से बिरहोर की मौत की सुनवाई चल रही थी.वहीं एक अन्य मामले की सुनवाई करते हुए माननीय हाई कोर्ट ने कहा कि अगर जेपीएससी संवैधानिक संस्था नहीं होती तो इसे बंद करने का आदेश जारी कर देते.हाई कोर्ट का मानना है कि झारखंड लोक सेवा आय़ोग और कर्मचारी चयन आय़ोग की बदहाली की वजह से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं.हाई कोर्ट ने इस मामले में भी सरकार को शपथ पत्र दाखिल कर जवाब देने को कहा है. रघुवर दास ने कहा कि साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के मामले में हाई कोर्ट में जो सरकार की फजीहत हुई है वो दुनिया देख रही है. सरकार सीबीआई जांच न कराने को लेकर अड़ी रही और हाई कोर्ट ने इस मामले के कई पहलुओं को संदेहास्पद बताते हुए सीबीआई जांच के न सिर्फ आदेश दिए बल्कि इस मामले में सरकार औऱ प्रशासन के दबाव की खबरों का हवाला देकर सवाल भी उठाए. जज उत्तम आनंद हत्याकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी कई बार झारखंड सरकार को फटकार लगा चुका है.  रघुवर दास ने हेमंत सरकार को चेताया कि भाजपा ये सब बर्दाश्त नहीं करेगी और उसकी ऐसी कार्यप्रणाली का विरोध करेगी.