जुबिली पार्क की गेट और सड़क बंद होने के मुद्दे पर राजनीतिक खामोशी के बीच भाजपा नेता अभय सिंह एक बार फिर मुखर हुए हैं।इस मामले पर सरयू राय की तरफ से आवाज़ उठने के बाद अभय सिंह को छोड़कर कोई भी नेता सामने नहीं आ रहा है।एक दिन झामुमो ने हल्का प्रदर्शन किया लेकिन फिर चुप्पी साध ली।
अभय सिंह ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजीटल मीडिया के संपादकों को सूचित करते हुए इस मुद्दे पर उपायुक्त से सूचना के तहत मांगी गई जानकारी के पत्र को सार्वजनिक किया है।पत्र निम्नलिखित है--
सेवा में ,
श्रीमान संपादक महोदय सप्रेम नमस्कार मैंने जुबली पार्क के मुद्दे पर सूचना के अधिकार 2005 के तहत निम्नलिखित बिंदुओं पर माननीय उपायुक्त जमशेदपुर से जानकारी मांगी है और कानून के तहत उनसे अपील भी है कि निम्नलिखित बिंदुओं पर शहर के संवेदनशील मुद्दे पर एक नागरिक होने के नाते हमारे मौलिक अधिकार के बिंदुओं पर हमें जानकारी देने की कृपा करें. हमें पूर्ण विश्वास है माननीय उपायुक्त जमशेदपुर के द्वारा हमें निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी मिलेगी तत्पश्चात आगे की रणनीति और निम्नलिखित बिंदुओं पर हम चर्चा करेंगे.
सेवा में
श्रीमान उपायुक्त
जमशेदपुर महानगर
विषय... सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 भारत सरकार द्वारा प्रदत अधिकार के तहत जानकारी के संबंध में
महाशय
उपरोक्त विषय में कहना है मैं अभय सिंह पिता स्वर्गीय धुरंधर सिंह 231 काशीडीह साकची जमशेदपुर का निवासी हूं
मैं भारत सरकार द्वारा प्रदत अधिकार सूचना के अधिकार 2005 अधिनियम के तहत आपसे सप्रेम जानकारी चाहता हूं
1..क्या जुबली पार्क सड़क जो सोनारी एवं साक्ची को जोड़ती है उसे क्या बंद किया जा रहा है ?
2.. जमशेदपुर के निवासी जुबली पार्क रोड को 80 वर्षों से यातायात रोड के रुप मे यूज करते रहे है या नही ?
3..यह जुबली पार्क रोड की चौड़ाई एवं लम्बाई क्या है ?
4...विगत 80 वर्षो से यह सड़क सोनारी , कदमा या साक्ची आने जाने के लिये कार , जीप , मोटरसाइकिल आने जाने के लिए यूज करते थे या नहीं ?
5..सोनारी , कदमा एवं साक्ची की क्रमवार जनसंख्या क्या है ?
6.. 20 अगस्त 2005 टाटा लीज एग्रीमेंट के तहत उस सड़क को किस शेड्यूल में रखा गया है ?
7...साकची + सोनारी जुबली पार्क रोड के आवागमन लिंक रोड के बीच कापरेटिव कालेज पडता है या नही ?
8.. इस शहर में दो पहिया , चार पहिया एवं इससे अधिक बड़ी वाहनो की रजिस्टर्ड क्रमवार संख्या क्या है
9..यह जुबली पार्क की सड़क बेल्डीह स्कुल, लोयला स्कुल , तारापोर स्कुल, कारमेल स्कुल , रविन्द्रनाथ टैगोर स्कुल , कापरेटिव कालेज , कान्वेंट स्कुल के बच्चे के आवागमन का साधन है या नहीं ?
10.. 80 वर्षों से नागरिको के यूज करने वाले इस सड़क को अंचल के अधिकारी या जिला प्रशासन के द्वारा निर्देशित नक्शे में दर्शाया गया है या नहीं ?
11..जुबली पार्क को 20 अगस्त 2005 में टाटा लीज एग्रीमेंट के समय प्रति एकड़ ? प्रत्येक वर्ष सरकार को कितने रुपए में एग्रीमेंट हुआ था ?
12..लगभग 2 वर्षों से यह सड़क को आवागमन के लिए क्यों बंद रखा गया था ?
13..जुबली पार्क सड़क को बंद करने के लिए सरकार ने कोई नोटिफिकेशन कानूनी रूप से जारी किया है या नहीं ?
14..क्या जिला प्रशासन ने इस सड़क को बंद करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है या नहीं ?
15..क्या यह सड़क टाटा स्टील ने अपनी मनमर्जी से बंद किया है या नहीं ? अगर बंद किया है तो जिला प्रशासन या सरकार के द्वारा कोई अनुमती दी गई है या नही ?
16..क्या सड़क बंद करने का जो प्रावधान निर्देशित किया गया है क्या वह 20 अगस्त 2005 टाटा लीज एग्रीमेंट एवं झारखंड सरकार के नियम का उल्लंघन है या नहीं ?
17.. किसी भी जमीन या सड़क का नेचर बंद करने का अधिकार किसको है ?
18.. किसी भी आवागमन के सड़क को बंद करने से झारखंड सरकार के द्वारा निर्देशित कानून के तहत 353 धारा लगाया जाता है क्या यह बंद उस सड़क मे यह कानून लागू होता है या नही ?
19.. जमशेदपुर शहर की जन्सख्या 1970 से लेकर आज 2021 तक प्रत्येक वर्ष का क्रमवार बताने की कृपा करें
20.. 1990 से लेकर 2021 तक कंपनी विस्तारीकरण के नाम पर शहर के अंदर कितने एकड़ जमीन को शेड्यूल 1 में शामिल किया गया ?
21.. 20 अगस्त 2005 टाटा लीज एग्रीमेंट करने के बाद कितने शेड्यूल 3 शेड्यूल 2 की जमीन को कंपनी विस्तारीकरण करते समय शेडयूल 1 पर परिवर्तित किया गया ?
क्या उसकी अनुमति सरकार द्वारा थी?
22..पुराना बारी मैदान जो शेड यूल 3 की जमीन थी आज कहां है ?
23..टाटा स्टील द्वारा शेड्यूल 2 की जमीन एवं शेडयूल 3 की सड़क की जमीन वर्कर्स फ्लैट एवं सुपरवाइजर फ्लैट आज उसकी जमीन टाटा स्टील के अंदर है या बाहर ?
24..शहर के मरीन ड्राइव में भारी वाहनों का परिचालन की समय सारणी क्या है यह हमें जानकारी चाहिए ?
25..इस शहर के घनत्व के अंदर ही टाटा स्टील , टाटा मोटर्स , ब्लू स्कोप , NUVOCO सीमेंट प्लांट , टाटा रायसन , टाटा टिमकेंन , केबल कंपनी , एसएसडब्ल्यूएल ,टीआरएफ, टाटा कमिंस जैसी बड़ी कंपनी है या नही?
श्रीमान से सप्रेम करता हूं मुझे सूचना के अधिकार 2005 के तहत निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी देने की कृपा करेंगे
भवदीय
अभय सिंह
पिता स्वर्गीय धुरंधर सिंह
231 काशीडीह की
जमशेदपुर झारखंड
Recent Comments