दुमका(DUMKA)-संथाल परगना प्रमंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश इन दिनों संथाल परगना प्रमंडल के दौरे पर है. देवघर और गोड्डा के बाद आज प्रदेश अध्यक्ष उपराजधानी दुमका पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने काफी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष का दौरा संथाल परगना प्रमंडल के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए निर्धारित हुआ था. देवघर और गोड्डा के बाद दुमका में भी कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी कल रात तक की गई थी लेकिन अचानक देर रात कार्यकर्ता सम्मेलन के बदले धरना निर्धारित कर दिया गया. दरअसल झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंटित करने संबंधी अध्यादेश विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पारित किया गया है. सत्ता पक्ष ने भाजपा को बैठे-बिठाए एक मुद्दा दे दिया. भाजपा भला इस मुद्दे को कैसे नजरअंदाज कर सकती. धरना को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने सरकार से सभी धर्मों के लिए एक-एक कमरा आवंटित करने की मांग कर डाली.

झामुमो शुरू से ही संथाल आदिवासी के हितों की रक्षा की करता रहा है बात

मौके पर इंडोर स्टेडियम में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि झामुमो का नाम झारखंड मुक्ति मोर्चा के बदले झारखंड मुस्लिम मोर्चा होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि झामुमो शुरू से ही संथाल आदिवासी के हितों की रक्षा की बात करती हैं तो फिर विधानसभा परिसर में जाहेर थान या माझी थान बनाने की पहल क्यों नहीं की गई. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सत्ताधारी दल के नेताओं को हिंदू बाहुल्य गांव में घुसने ना दें.

दीपक प्रकाश ने वर्तमान सरकार पर जमकर साधा निशाना

अपने संबोधन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया और कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए सरकार इस तरह का तुगलकी फरमान सुनाती है लेकिन भाजपा चुप नहीं बैठने वाली. सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि 8 सितंबर को विधानसभा के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन होगा जबकि 9 सितंबर को भाजपा का एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी.

रिपोर्ट:पंचम कुमार झा,दुमका