धनबाद ( DHANBAD) -  भाजपा विधायक राज सिन्हा ने बोकारो ,गिरिडीह और धनबाद को मिलाकर कोयलांचल प्रमंडल बनाने की मांग की है. गुरुवार को विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प के दौरान इस मामले को उठाते हुए विधायक ने कहा कि धनबाद इसकी अहर्ता पूरी करता है. क्योंकि धनबाद ना सिर्फ़ देश की कोयला राजधानी है ,बल्कि आबादी के दृष्टिकोण से भी झारखंड का सबसे बड़ा जिला है. साथ ही यहां बीसीसीएल ,सिंफर ,डीवीसी, आईआईटी आईएसएम और पूर्व मध्य रेल का डिविजनल कार्यालय है.ऐसे में राज्य और देश को भी सर्वाधिक राजस्व देने वाले धनबाद को हर हाल में प्रमंडल बनाया जाना चाहिए. सूबे में जो 5 प्रमंडल बने हैं वह बिहार के समय के है. राज्य अलग होने के बाद नए प्रमंडल का गठन नहीं किया गया है. विधायक ने द न्यूज़ पोस्ट से बात करते हुए कहा कि जब संघर्ष व आंदोलन के जरिए हजारीबाग प्रमंडल में स्थापित विनोबा भावे विश्वविद्यालय से अलग बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय बनाया जा सकता है ,तो फिर हजारीबाग प्रमंडल से अलग कोयलांचल प्रमंडल क्यों नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने न सिर्फ विधानसभा में इस मामले को उठाया बल्कि मुख्यमंत्री से स्वयं मिलकर अपनी मांग को रखा है और मुख्यमंत्री को भी बताया कि आपके पिता गुरु जी शिबू सोरेन की कर्म स्थली और पार्टी की जन्मस्थली भी धनबाद ही है,.ऐसे में धनबाद को प्रमंडल का तोहफा दीजिए. प्रशासनिक रूप से आईजी और डीआईजी का मुख्यालय भी बोकारों क्षेत्र में है. जबकि धनबाद पुलिस कमिश्नरी के लिए सबसे उपयुक्त है. जब तक सरकार नए प्रमंडल को सृजित नहीं कर देती ,वे आगे भी प्रमंडल की मांग उठाते रहेंगे.