अहमदाबाद (AHAMDABAD )प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने अहमदाबाद के सरदारधाम भवन का शनिवार को सुबह 11 बजे उद्घाटन किया है.इस भवन को बनाए जाने का खास उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के वंचित छात्रों को सुविधा नहीं मिल पा रही थी.सरदारधाम में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र रहेंगे.इस आवासीय छात्रावास का उपयोग कर बेहतर तैयारी करने में उन्हें सहूलियत मिलेगी.पाटीदार समाज के लोगो के सहयोग से बना यह आवासीय छात्रावास में उचित दर पर प्रशिक्षण,बोर्डिंग और रहने की सुविधा उपलब्ध कराएगी . प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले ग्रामीण परिवेश के छात्रों को ज्यादा सहूलियत मिलेगी .फेज 1 के उद्घाटन के साथ- साथ फेज 2 में बनने वाले महिला छात्रावास का भूमि पूजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय रुपानी,और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौके पर मौजूद थे.
फर्स्ट फेज का काम 200 करोड़ के लागत से हुआ पूरा
सरदारधाम भवन बनने से समाज के कमजोर वर्गों का उत्थान होगा.युवाओं को रोजगार परक बनने में अहम् रोल प्ले करेगा यह संस्थान.जो भी छात्र को परीक्षा की तैयारी करने में सक्षम नहीं थे अब वो इस आवासीय परिसर में रहकर अपने भविष्य को सुधरने का काम कर सकते हैं.इस पहल से समाज में सामाजिक बदलाव के साथ साथ आर्थिक सुदृढ़ता भी आएगी.फर्स्ट फेज में 200 करोड़ के लगत से यह निर्माण कार्य पूरा हुआ है.
11 ,672 वर्ग फुट में बना है यह सरदारधाम भवन
अहमदाबाद -गांधीनगर-सिमा क्षेत्र वैष्णोदेवी सर्कल के पास इसे बनाया गया है.1.6 छात्रों का रखने का क्षमता है इस आवासीय छात्रावास में. 1 हजार कंप्यूटर सिस्टम के साथ इ-लाइब्रेरी,ऑडिटोरियम,जिम,हाई टेक क्लासरूम, राजनितिक बैठक के लिए अलग से जगह बनाया गया है.छात्रावास में 50 लक्जरी रूम के साथ रेस्ट रूम भी बनाया गया है.1 हज़ार छात्रों को एक साथ लाइब्रेरी में बैठने की क्षमता है. ऑडिटोरियम में 450 लोगों एक साथ बैठ सकते हैं.सरदारधाम भवन के ठीक सामने सरदार बल्लभ भाई पटेल का 50 फ़ीट ऊँचा कांस्य का मूर्ति स्थापित किया गया है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments