रांची (RANCHI )झारखण्ड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के इटावा से गिरफ्तार करने की खबर है. अभी साफ नहीं है सुनील तिवारी की गिरफ्तारी झारखंड पुलिस ने किया है या यूपी पुलिस ने. सुनील तिवारी पर बीते महीने आदिवासी महिला जो की घरेलू सहायक के तौर पर उनके घर में काम करती थी. उसने गंभीर आरोप लगाये थे.सुनील तिवारी पर SC -ST ACT ,रेप ,छेड़खानी का के गंभीर आरोप लगे हैं. इन्हीं आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.बता दें कि सुनील तिवारी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह छापेमारी की थी. सुनील तिवारी के घर में बतौर घरेलू सहायक के तौर पर कार्य करने वाली युवती को सुनील तिवारी ने नशे की हालत में युवती के साथ छेड़छाड़ किया था. युवती अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए घर के छत का भी सहारा लिया था.हालांकि नशे की हालात में सुनील तिवारी छत पर भी पीछा करते हुए गए थे.युवती को हमेशा वो चॉकलेट का प्रलोभन भी देते थे. घर में अकेला पाकर सुनील तिवारी ने यह गन्दी हरकत आदिवासी युवती के साथ की थी.युवती के द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी उन्होंने किया था.शराब का नशा उतरने के बाद सुनील तिवारी आदिवासी युवती को फ़ोन कर माफ़ी भी मांगी थी.साथ ही पैसे का लालच देकर उन्होंने यह बात किसी से भी कहने से मना किया था.हालांकि सुनील तिवारी ने खुद के बचाव के लिए जमानत याचिका दाखिल की थी. लोअर कोर्ट के ख़ारिज करने के बाद सुनील तिवारी ने हाई कोर्ट में भी अपील की थी. लेकिन उसके पहले हीं पुलिस ने उन्हें रविवार को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments