गुमला(Gumla)  जिला के नगर भवन में बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक सह सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस बैठक में बीजेपी के कई सांसद और पूर्व विधायक शामिल हुए. बैठक में रांची की मेयर आशा लकड़ा भी शामिल हुई. इस कार्यक्रम में पहुँचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि सूबे में पंचायती चुनाव से गांव के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होता है. जिसकी पहल झारखंड की बीजेपी की सरकार के कार्यकाल में ही हुआ.

 बैठक में शामिल हुए सांसद सुदर्शन भगत 

वहीं सांसद सुदर्शन भगत ने बीजेपी के विभिन्न संगठनात्मक इकाई की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि बीजेपी सम्पूर्ण समाज के विकास के लिए विभिन्न इकाईयों के माध्यम से लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्या को ना केवल उठाने का काम करते हैं. बल्कि समाधान भी करवाते हैं.वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद रांची की मेयर आशा लकड़ा ने राज्य की हेमन्त सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना भी साधा.वहीँ  इस कार्यक्रम में आये राज्य सभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि  बीजेपी एक राजनीतिक दल के रूप में नहीं, बल्कि सामाजिक संगठन के रूप में काम करती है. यही कारण है कि लोग लगातार इस पार्टी से जुड़ते जा रहे है विश्व मे बीजेपी अपने संगठन के कारण एक अलग पहचान रखती है.

रिपोर्ट : सुशील कुमार (गुमला )