सरायकेला (SARAIKELA )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू हुई सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत भाजपा द्वारा लगातार समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें सम्मानित करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.यह कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से भाजपा द्वारा आगामी 7अक्टूबर तक चलाया जाएगा.पिछले दिनों जहां किसानों व जवानों को सम्मानित किया गया था.वहीं आज सरायकेला जिले के भाजपा कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित हुआ.इस दौरान जिले के विभिन्न खेलों से जुड़े हुए 101 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शॉल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान अपने संबोधन में सरायकेला जिला के प्रभारी जे बी तुबिद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज देश में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु लगातार प्रयास चल रहा है.

तीरंदाजी,फुटबॉल जैसे कई खेलों में खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा       

ओलंपिक या पैराओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है.यह प्रयास लगातार जारी रहेगा तथा खिलाड़ियों के संरक्षण व संवर्धन को लेकर कार्य किया जाएगा.इसी दिशा में यह कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है.वही एससी एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने कहा कि झारखंड खिलाड़ियों की उर्वरक भूमि है.जहां कई खेलों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देश स्तर पर नाम कमा रहे हैं.सरायकेला की बात की जाए तो यहां तीरंदाजी,फुटबॉल जैसे कई खेलों में खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.इस कार्यक्रम के जरिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहे हैं.ताकि आने वाले दिनों में वे और भी बेहतर प्रदर्शन करें तथा उनकी प्रेरणा लेकर नए खिलाड़ी भी आगे आए.इस कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो,भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य समेत कई गणमान्य लोग तथा काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे.