चंडीगढ ( chandigarh) पंजाब काँग्रेस में घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद जो राजनीतिक घमासान शुरू हुआ था, वह अब भी जारी है. ऐसा लग रहा था कि वो चरनजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद थम जाएगा. लेकिन ऐसा नजर नहीं आ रहा है. अब पंजाब काँग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू ने यह इस्तीफा सोनिया गांधी को चिट्ठी के माध्यम से सौंपा. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि, “मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता. इसलिए मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. मैं कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा.”
चरनजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से थे नाराज!
खबरों की मानें तो नवजोत सिंह सिद्धू, चरनजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनाए जाने से नाराज थे. वो खुद पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. लेकिन जब कॉंग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने से मना कर दिया तो वे अपने किसी करीबी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे थे. शुरू में ऐसी खबरें थी कि चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उनके इस इस्तीफे के फैसले के बाद यही अंदेशा लगाया जा रहा है कि सिद्धू कुछ और ही चाह रहे थे जिसे काँग्रेस पार्टी ने नकार दिया है.
Recent Comments