रांची(RANCHI): नवजोत सिंह सिद्धू की करीबी मानी जाने वाली पंजाब की मंत्री रजिया सुल्ताना और परगट सिंह ने पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब काँग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद आया ये खबर बेहद चौकाने वाला है. रजिया सुल्ताना ने नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में अपना इस्तीफा दिया है. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा है कि वो हमेशा ही काँग्रेस के लिए काम करती रहेंगी.

रजिया सुलताना को पंजाब मंत्रिमंडल में महिला एवं बाल विकास मंत्री का पदभार मिला था. वहीं परगट सिंह को स्कूली शिक्षा एवं खेल-कूद मंत्री बनाया गया था.