चंडीगढ़ ( Chndigarh) पंजाब के अंदर चल रहे राजनीतिक घमासान ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है. पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह नें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. अब नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब काँग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं पंजाब मंत्रिमंडल के एक मंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया है.
पंजाब की स्थिति से पाकिस्तान खुश
पंजाब काँग्रेस के अंदर चल रही इस हलचल से काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी खासा चिंतित हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पंजाब की राजनीतिक स्थिति को बेहद ही दयनीय बताया है. उन्होंने कहा कि, पंजाब में जो भी घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों में घटा, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर पंजाब की अस्थिरता पर किसी को खुशी है तो वो पाकिस्तान को है. उनको लगता है कि पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती है तो उनको फिर अपने काले मंसूबों को अंजाम देने का एक और मौका मिलेगा.
“जिन्हें जिम्मेदारी मिली वो पंजाब को नहीं समझ पाए”
कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे ये बात कहने में बिल्कुल भी संकोच नहीं है कि जिन लोगों को ज़िम्मेदारी दी गई थी वो पंजाब को समझ नहीं पाए. चुनाव एक पहलू है पर राष्ट्र हित दूसरा पहलू है. पंजाब की राजनीतिक स्थिरता को बहाल करने की ज़रूरत है.”
अमरिंदर सिंह पंजाब की सुरक्षा को समझते थे
मनीष तिवारी ने पंजाब के लिए बेहद चिंता व्यक्त किया है और बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एक फौजी थे, उनसे बढ़िया पंजाब की सुरक्षा को और कोई नहीं समझ सकता है. सीमावर्ती राज्य होने के नाते पंजाब की राजनीतिक अस्थिरता से पाकिस्तान बेहद खुश होगा. वो अभी ताक में होगा कि कब कोई मौका मिले और वो भारत के अंदर कोई साजिश को अंजाम दे पाए.
Recent Comments