मल्लपुरम (MALLAPURAM )केरल के वायनाड से सांसद राहुल गाँधी ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि पीएम मोदी देश में लोगों के बीच के सम्बन्ध को तोड़ रहे है.राहुल गाँधी ने साथ ही यह भी कहा है कि इससे "आइडिया ऑफ़ इंडिया"बिखर जायेगा.इनदिनों राहुल गाँधी दो दिवसीय केरल दौरे पर है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा यह दावा करते है ,कि वहीं सिर्फ भारत को जानते और समझते है.कोई और कुछ भी नहीं जनता ,ये वो नहीं उनका अहंकार बोलता है. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग अलग राज्यों के लोगों की समस्याओं को बिना जाँच पड़ताल के दावे करते  रहते हैं.वो हमारी संस्कृति,और भाषा  पर भी बिना पड़ताल के दावे करते हैं.राहुल गाँधी ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री से समस्या है कि वो इन संबंधों को तोड़ रहे हैं.इसलिए मैं उनका विरोध करता हूं.

प्यार और करुणा से फिर से  जोड़ने का करूँगा प्रयास

राहुल गाँधी ने कहा कि मैं सेतु का काम कर रहा हूँ.प्रधानमंत्री भारतीयों के बीच सम्बन्ध तोड़ते हैं. जब जब पीएम नरेंद्र मोदी इस सेतु को तोड़ने के लिए नफरत का इस्तेमाल करेंगे,तो मैं इसे प्यार और करुणा से फिर जोड़ने का प्रयास करूँगा.राहुल गाँधी ने कहा कि आप उस शख्स के अहंकार का अंदाजा लगाइये ,कहते हैं कि भारत को वो जानते हैं.वो केरल के लोगों की जरुरत को जानते हैं. तमिलनाडु के लोगों की जरुरत को जानते हैं.उन्हें लगता है कि वो जितना इस धरती को जानते हैं उतना कोई दूसरा नहीं जानता है. 


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )