कोलकाता (KOLKATA )रिकॉर्ड मतों से ममता बनर्जी ने उपचुनाव को जीता हैं.58 ,832 वोटों से बीजेपी की उमीदवार प्रियंका टिबरेवाल को करारा शिकस्त दिया है. 21 वें राउंड में ममता बनर्जी को 84 ,709 को मिलते ही कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहार दौड़ गयी ,और जमकर सभी ने जश्न मानना शुरू कर दिया.
रिकॉर्ड मतों से जितने के बाद ममता बनर्जी ने कहा की उपसभा चुनाव में 58, 832 वोटों के अंतर से जीता है.
पैर में चोट कर दिया था
निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जित हासिल हुई है. बंगाल में चुनाव शुरू होते हिन् पार्टी के खिलाफ षड़यंत्र करके हमें हटाने का बंदोबस्त किया जा रहा था. जतना की हमेश आभारी रहूंगी.जनता ने हमपर भरोसा जताया है.साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने से मना भी किया है.सभी को बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए कहा है.मेरे पैर में भी चोट कर दिया था,ताकि हम चुनाव न लड़ सके. क्या क्या षड्यंत्र नहीं किया गया था.चुनाव आयोग को आभार प्रकट करते हुए कहा की समय पर उन्होंने चुनाव की घोषणा की है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments