लखनऊ (LUCKNOW) : लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा के बाद पूरे उत्तरप्रदेश का राजनीतिक माहौल बिगड़ चुका है. लखीमपुर के दौरे पर निकले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लेने के बाद अखिलेश यादव के घर के बाहर गौतमपल्ली थाने की जीप में आग लगा दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने कई सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस से खुद अपनी जीप में आग लगाई है और आरोप उनपर मढ़ रही है.
अखिलेश यादव का सड़क पर धरना
बता दें कि घटना के जानकारी के बाद अखिलेश यादव ने लखीमपुर जाने का ऐलान किया था जिसके बाद से ही उनके घर के बाहर पुलिस बलों को भारी संख्या में तैनात किया गया. अखिलेश यादव के घर के बाहर पुलिस ने ट्रक खड़ा कर सड़क जाम कर दिया ताकि अखिलेश यादव कहीं ना जाए पाए. जब अखिलेश घर से निकले तब ही पुलिस ने रोक दिया जिसके बाद अखिलेश वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए. जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
प्रियंका गांधी भी हिरासत में
इसके पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया है. दोनों नेता लखीमपुर में किसानों से मिलने जा रहे थे. बता दें कि बीते दिन लखीमपुर हिंसा में 4 किसानों समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई. किसानों का आरोप है कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों पर कार चढ़ा दी जिससे किसानों की मौत हुई है.
Recent Comments