लखीमपुर(LAKHIMPUR) : लखीमपुर हिंसा के बाद यूपी का राजनीतिक माहौल गरम हो चुका है. आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि उनका एक डेलीगेशन किसानों से मिलने लखीमपुर जाएगा. इस डेलीगेशन में हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में पंजाब मामलों के सहप्रभारी राघव चड्ढा, विधायक कुलतार सिंह, बलजिंद्र कौर आदि शामिल होंगे. ये डेलीगेशन दोपहर 3 बजे रवाना होगा. वहीं भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद लखीमपुर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें 3 घंटे तक पुलिस ने हिरासत में ले रखा था जिसके बाद भी वे यहां पहुंचे हैं.

पंजाब सरकार ने लिखा यूपी अपर सचिव को पत्र

लखीमपुर हिंसा के बाद पंजाब सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशक ने यूपी के अपर सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर जानकारी दी कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी लखीमपुर का दौरा करना चाहते है. इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री के हेलिकाप्टर लैन्डिंग की इजाजत मांगी है.

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री के हेलिकाप्टर को नहीं मिली लखनऊ में लैन्डिंग की इजाजत

वहीं लखनऊ में लैन्डिंग के लिए छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र बघेल का हेलिकाप्टर इजाजत के लिए इंतजार करता रहा लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली. जिसके बाद उनके हेलिकाप्टर को दिल्ली के एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. वहीं इस पूरे मामले मे जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश अब नया जम्मू कश्मीर है. इस हिंसा के बाद देश भर के अलग-अलग जगहों पर किसान संगठन सड़क पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर किसान संगठनों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अजय मिश्र के बेटे पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.