जामताड़ा(JAMTARA)-आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो जामताड़ा पहुंचे. जहां यज्ञ मैदान में एक सभा को संबोधित किया. इस सभा में बीजेपी के बागी नेता तरुण कुमार गुप्ता सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू का दामन थाम लिया है. अपने संबोधन तरूण गुप्ता ने बीजेपी की संगठनात्मक व्यवस्था पर जहां जोड़ीदार प्रहार किया. वहीं सुदेश महतो ने झारखंड सरकार पर जनता से वादा खिलाफी का आरोप लगाया है.
धरातल पर नहीं पहुंचती नीतियां
मीडिया के एक सवाल पर सुदेश महतो ने कहा है कि सरकारी संसाधनों के लिए रत्नगर्भा झारखंड का अंतराष्ट्रीय महत्त्व है. समय-समय पर नीति तो बनी है. जिस पर गौर नहीं किया गया. अलग-अलग बनी नीतियां व्यवस्था को प्रभावित करते रही है. ऐसी नीति अधिकारी बनाते हैं. जो एक सरकार में नीति बनाते हैं. वही अधिकारी दूसरी सरकार में उसी नीति को गलत बता देते हैं. राजनेताओं का एक ओर बचाव करते हुए कहा कि नीति नेता नहीं तैयार करते. उसकी प्रस्तुति सरकारी पदाधिकारी करते हैं. निश्चित रूप से नेता उसकी सहमति देते हैं. वहीं इस बात को लेकर झारखंड के राजनीतिज्ञों को नाकाम बताया है. सावधान किया है कि इस तरह नीति मामले में यहां के राजनीति और राजनेताओं को बड़ा गौर करना होगा. आपने प्रदेश में अपने हित के लिए अपने संसाधनों के लिए नेताओं में काबिलियत लानी होगी कि यहां के संसाधनों के लिए ठोस प्रोग्राम तैयार करें.
रिपोर्ट:आरपी सिंह,जामताड़ा
Recent Comments