लखनऊ(LUCKNOW): लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नेतागिरी की पाठ पढ़ाई. उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति में सभी से कहा कि नेतागिरी का मतलब किसी को लूटना नहीं होता है.
नेतागिरी का मतलब किसी को गाड़ी से कुचलना नहीं है
यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ''नेतागिरी का मतलब ये नहीं कि नेता बनकर हम सब किसी को लूटने आए हैं. फॉर्च्यूनर से किसी को कुचलना नेतागिरी नहीं हैं. वोट आपके व्यवहार की वजह से ही मिलेगा. अगर जिस मोहल्ले में आप रहते हैं, वहां दस लोग आपकी तारीफ करते हैं तो आपकी तरह मेरा सीना भी चौड़ा हो जाएगा. नेता बनने के बाद यह नहीं होता कि जिस मोहल्ले में रहते हैं, लोग आपकी शक्ल नहीं देख पाएं.''
बता दें कि कुछ दिनों पहले लखीमपुर में केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसके बाद उस इलाके में हिंसा भड़क उठी थी. जिसमें 8 लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद आशीष मिश्रा को पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
Recent Comments