दिल्ली (DELHI ) पीएम मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सम्बोधित किया. सम्बोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एक ही प्रकार की किसी घटना में कुछ लोगों को मानवाधिकार का हनन दिखता है, और वैसी ही घटना में उन्हीं लोगों को मानवाधिकार का हनन नहीं दिखता. इस प्रकार की मानसिकता भी मानवाधिकार को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचती है.
सेलेक्टिव व्यवहार लोकतंत्र के लिए नुकसानदायक
पीएम ने कहा कि भारत मानवाधिकारों के प्रति प्रतिबद्ध रहा है. आज देश सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ आगे बढ़ रहा है. हर योजना का लाभ सभी तक पहुंचे इस भाव के साथ चल रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद भी भारत ने लगातार समानता और मानवाधिकारों से जुड़े विषयों को विज़न दिया है. विश्व के सामने कितने ऐसे अवसर आये जब दुनिया भ्रमित हुई है,भटकी है.मानवाधिकार का अधिक हनन तब होता है जब उसे राजनीतिक रंग से देखना शुरू कर दिया जाता है. .
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments