दिल्ली (DELHI ) लखीमपुर हिंसा मामले में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शरीक थे. प्रियंका गांधी ने लखीमपुर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया कि सरकार से इस मामले पर चर्चा करेंगे.
किसानों की मांग है बर्खास्तगी
प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की भी मांग की है. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सदस्यों ने कहा कि आरोपी का पिता मंत्री है. अगर वे पद पर बने रहेंगे, तो न्याय नहीं मिल सकेगा. इसलिए उन्हें पद से हटाने की मांग की गई है. कहा गया कि यह मांग कांग्रेस की नहीं है, बल्कि किसान परिवार की मांग है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments