पटना (PATNA ) - राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े सुपुत्र  तेजप्रताप यादव ने छोटे भाई के सामने मोर्चा खोल दिया है.बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार को समर्थन देंगे,लेकिन तारापुर में राजद उमीदवार अरुण कुमार साह को अपना समर्थन देंगे.यह जानकारी  तेजप्रताप की पार्टी छात्र जनशक्ति  परिषद् के पत्र के द्वारा शनिवार को साझा की गयी है.इस पूरे प्रकरण में तेजस्वी ने कहा है कि उनके संज्ञान में यह मामला अभी तक नहीं आया है.जो बातें संज्ञान में नहीं है ,उसपर कुछ नहीं कहना चाहिए.

मजबूती के साथ पार्टियों को जीत को कराएँगे सुनिश्चित 

वहीं तेजप्रताप ने कहा है कि उपचुनाव में वर्तमान राजनितिक परिस्थितियों के अध्ययन के बाद ही छात्र जनशक्ति परिषद् ने यह फैसला लिया है."समर्थित प्रत्याशियों का प्रचार -प्रसार कर परिषद मजबूती के साथ जीत को सुनिश्चित करेगी" 


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )