पटना (PATNA) : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी सामारोह में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति 4 वर्षों बाद बिहार का दौरा करेंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद महामहिम का यह बिहार का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले वे नवंबर 2017 में पटना आये थे. रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने से पूर्व बिहार के राज्यपाल थे, बिहार से उनका काफी गहरा लगाव रहा है.
मंच पर 50 मिनट ही रुकेंगे राष्ट्रपति
इस पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रपति मात्र एक घंटा दस मिनट ही विधानसभा परिसर में रुकेंगे. वहीं, मंच पर वो महज 50 मिनट ही रुकेंगे. इस 50 मिनट के बीच में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सबसे कम समय के लिए भाषण देंगे. उनका भाषण मात्र 3 मिनट ही चलेगा.
राष्ट्रपति के कार्यक्रम की रूपरेखा
21 अक्टूबर को हो रहे शताब्दी समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10:50 बजे विधानसभा परिसर में पहुंचेंगे. जिसके ठीक बाद 10:52 बजे वे शताब्दी स्मृति स्तम्भ का शिलान्यास करेंगे. वही, 11:00 बजे विधानसभा परिसर में पवित्र बोधि वृक्ष का वृक्षारोपण भी करेंगे. मुख्य मंच पर राष्ट्रपति 11:10 बजे पहुंचेंगे. उनके मंच पर पहुंचते ही राष्ट्रधुन बजाया जाएगा. और ठीक इसके बाद 11:12 बजे दीप प्रज्वलन किया जाएगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के स्वागत भाषण से होगा, जिसका समय 11:15 बजे से तय किया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष के ठीक बाद 11:25 बजे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपना भाषण देंगे. तेजस्वी यादव के बाद 11:28 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना भाषण देंगे. इसके ठीक 10 मिनट बाद 11:38 बजे बिहार के राज्यपाल फागू चौहान अपना संबोधन देंगे. राज्यपाल फागू चौहान के भाषण के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11: 46 बजे अपना संबोधन शुरू करेंगे. उनका संबोधन 10 मिनट तक चलेगा.
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के द्वारा 11:56 बजे धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा. उनके 3 मिनट के धन्यवाद ज्ञापन के बाद 11:58 बजे राष्ट्रधुन बजाया जाएगा और 12:00 बजे कार्यक्रम की समाप्ति हो जाएगी. इसके ठीक बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंच से प्रस्थान कर जाएंगे.
Recent Comments