गोड्डा (GODDA) में सोमवार को झारखंड सरकार के पर्यटन और खेल मंत्री हफिजुल अंसारी, पोडैयाहाट में स्थानीय विधायक प्रदीप यादव के आमंत्रण पर उनके पैत्रिक आवास पोडैयाहाट के बोहरा मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. हजारों की भीड़  मनोरंजन के लिए वहाँ जुटी थी. बता दें कि बोहरा का मैदान वहीं जहां से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर एक दिन पूर्व दुर्गा पूजा के अवसर पर बक्सारा में जागरण तथा ऑर्केस्ट्रा की भीड़ जुटी थी. इसका विडियो वायरल होने  पर प्रशासन द्वारा पूजा समिति के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी.

सबके लिए अलग अलग नियम!

मंत्री ,विधायक के साथ भी बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के. मगर यहाँ प्रशासन का कोई भी पदाधिकारी इस मामले पर मुंह खोलने को तैयार नहीं हुआ. होंगे भी कैसे सरकार जो ठहरी. अब मजाल क्या कि सरकार के खिलाफ एक शब्द भी बोल दें. मगर जनता तो बोलेगी. इस बाबत गोड्डा के एक युवा ने कहा कि कोविड के मामले में सरकार की हमेशा से दोहरी नीति रही है. जनता के लिए कुछ और तो ख़ास और सरकारी लोगों के लिए और. 

अजित कुमार सिंह (गोड्डा)