कोलकाता (KOLKATA )भाजपा छोड़कर टीएमसी में जाने वाले भाजपा के पूर्व नेता बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर इस्तीफा देने के बाद बाबुल सुप्रियो ने मीडिया से कहा, मेरा दिल भारी है क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा से शुरू किया था. मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने मुझमें विश्वास दिखाया.
गौरतलब है कि बाबुल सुप्रियो ने सितंबर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर समय मांगा था, ताकि वे सदन से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे सकें. बाबुल सुप्रियो ने कई बार कहा था, कि जिस पार्टी से वो इस सीट पर विजयी हुए, उस पार्टी के अब सदस्य नहीं हैं, ऐसे में सांसद नहीं रहना चाहते हैं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments