कुशीनगर (KUSHINAGAR ) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड़ा का उद्घाटन किया है. बुधवार सुबह आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ,राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे.
पीएम ने कहा..
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए भारत विशेष ध्यान दे रहा है. कुशीनगर का विकास उत्तरप्रदेश सरकार और केंद्र की प्राथमिकताओं में है. राज्य के पर्यटन क्षेत्र में भी विकास होगा. भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था,प्रेरणा का केंद्र है. कुशीनगर अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डा की ये सुविधा उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है.
श्रीलंका के मंत्री भी हुए शामिल
इस कार्यक्रम में श्रीलंका के कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे भी शामिल थे. भगवान बुद्ध् से कई देशों की आस्था जुड़ी है. जापान, कोरिया, कम्बोडिया, दक्षिण पूर्व एशिया के देश समेत नेपाल के लिए कुशीनगर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू होंगी.
Recent Comments