रांची (RANCHI) : पिछले लगभग 24 दिनों से सहायक पुलिस कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रांची के मोरहाबादी  मैदान में  धरने पर बैठे हैं. इस दौरान कई नेताओं ने अपनी सहानुभूति पेश करने के लिए इन सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात की औरआश्वासन दिया कि आपकी मांगे  सरकार तक पहुंचाएंगे. इसी क्रम में बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तय कार्यक्रम केअनुसार विभिन्न जिलों से आए सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की.

 सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर रघुवर दास ने उनकी मांग को जायज करार दिया और कहा कि हेमंत सरकार इन पुलिसकर्मियों की मांग को जल्द पूरा करे. पूर्व मुख्यमंत्री ने सहायक पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया कि हम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस बाबत पत्र लिखेंगे. आग्रह करेंगे कि सहायक पुलिसकर्मियों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें. 

झारखंड सहायक पुलिस प्रदेश एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश कुमार द्विवेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात मीडिया के समक्ष रखी. कहा कि पक्ष विपक्ष की राजनीति छोड़ हमारी मांगों सुनी जाए और अविलंब इस पर काम किया जाए.