रांची (RANCHI ) सरकार गिराने की साजिश मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. हटिया एसपी विनीत कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस दोनों आरोपियों रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करेगी. दोनों की कॉल डिटेल्स भी निकाली जा सकती है.
पूर्व कोषाध्यक्ष का फ़ोन स्विच ऑफ
FIR दर्ज होते ही रवि केजरीवाल रांची से गायब हो गए हैं. दोनों का फ़ोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. दोनों के खिलाफ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने धुर्वा थाना में विधायक को प्रलोभन देने के मामले में FIR दर्ज कराई है.
धुर्वा थाना में दर्ज कराया गया FIR
25दिन पूर्व विधायक रामदास सोरेन के धुर्वा आवास पर रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवालआये थे. JMM छोड़कर दूसरी पार्टी में आने के बाद मंत्रिपद का प्रलोभन दिया जा रहा था. विधायक के पास कोई भी साक्ष्य नहीं है, पर FIR दर्ज कर ली गयी है. हालांकि तारीख भी याद नहीं है कि कब मिले थे. आमने सामने बैठकर उन्हें पार्टी छोड़ने का ऑफर दिया गया था.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments